क्या कभी आपने दो शादी नहीं करना अपराध सुना है ??
कुछ अद्भुत खबरें / INTERESTING NEWS
क्या कभी आपने दो शादी नहीं करना अपराध सुना है ??
क्या कभी आपने दो शादी नहीं करना अपराध सुना है ??
जी हाँ... हमारी इसी दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहाँ एक शादी करना अपराध है. इस देश में ना चाहते हुए भी सभी पुरुषो को दो शादी करनी ही पड़ती है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर आपकी एक पत्नी को दूसरी पत्नी से कुछ दिक्कत हुई तो दोनों को ही जेल जाना पड़ता है. सुनकर आप भी शायद इस बात पर यक़ीन न कर पा रहें हो लेकिन ये सच है।
इरीट्रिया इस देश में सभी पुरुषो को दो शादी करना अनिवार्य होता है। एक ओर जहाँ हमारे देश में दो शादी करना या एक पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी को ले आना अपराध होता है उससे बिलकुल उल्टा/विपरीत इरीट्रिया में होता है. यदि यहाँ किसी पुरुष ने दो शादी नहीं की तो वो अपराधी कहलायेगा।।
एक बात और भी है कि यहाँ महिलाओ के मुकाबले पुरुषो की संख्या भी कम है. इसलिए सरकार का ऐसा मानना है कि महिलाऐ अकेले अपना जीवन नहीं गुजार सकती है इसलिए हर पुरुष दो महिला से शादी करेगा।
और यदि किसी ने इससे इंकार किया तो उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी।
इरीट्रिया में दो शादी इसलिए करवाई जाती है क्योकि यहाँ के लोगो का ऐसा मानना है कि इरीट्रिया में हर थोड़े दिन में गृह युद्ध चलते ही रहते है. और इस तरह के युद्ध में महिलाओ का अकेले रहना किसी खतरे से खाली नहीं होता है. इसलिए यहाँ के पुरुषो को मजबूरन महिलाओ की हिफाजत करने के लिए दो शादिया करनी पड़ती है।
खास बात तो ये है कि अगर यहाँ आपने एक शादी करने के बाद दूसरी शादी करने से इंकार कर दिया तो आपको जेल की सजा होगी।
और वो भी कोई छोटी-मोटी सजा नहीं बल्कि उम्रकैद होगी।
Comments
Post a Comment